Wednesday 14 March 2012

दवा

अब सिर्फ एक एसएमएस से पता चल जाएगा कि जो दवा आपने मेडिकल स्टोर से खरीदी है वो असली है या नकली।दरअसल एक फार्मा कंपनी ने अल्‍फा न्‍यूमेरिकल कोर्ट के जरिए नकली दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए यह तरीका अपनाया है।दवाई के पीछे नौ अंकों का एक नंबर होगा जिसे (9901099010) पर एसएमएस कर दें, जिसके 10 सैकेंड बाद आपका पता चल जाएगा कि दवा असली है या नकली। दवा असली होने पर उसका बैच नंबर और दवा कंपनी का नाम उपभोक्ता को एसएमएस से मिलेगा। इसका मिलान उपभोक्ता, दवा कंपनी की स्ट्रिप पर छपे बैच नंबर से कर सकेगा। यदि उपभोक्ता खरीदी गई दवा के बैच नंबर, कंपनी और एसएमएस से प्राप्त होने वाले बैच नंबर, कंपनी में फर्क पाता है तो वो इसी मोबाइल नंबर पर दूसरी बार एसएमएस कर सकता है।
PLZ SHARE TO ALL

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.